दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

U-19 World Cup : भारत ने जापान को 10 विकेट से हराकर दर्ज की बड़ी जीत

अंडर-19 विश्व कप के मैच में रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी के घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने जापान को 10 विकेट से हराया. ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को हराया था.

U-19 World Cup
U-19 World Cup

By

Published : Jan 21, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:11 PM IST

ब्लोमफॉन्टीन : साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के भारत और जापान के बीच मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जापान की पारी में भारत के घातक गेंदबाजों के दमपर टीम इंडिया ने जापान को महज 41 रनों में समेट दिया था. इसके बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (29) और कुमार कुशाग्र (13) ने मैच खत्म किया और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई.

भारतीय क्रिकेट टीम

मैनगॉन्ग ओवल में खेले गए मैच में जापान के लिए केंटो ओटा डोबेल और शू नोगुची ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए. वहीं, मैक्स क्लेमेंट्स ने पांच रनों की पारी खेली. युगंधर रेठारेकर, सोरा इचिकी और मार्कस थुर्गेट ने एक-एक रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मैच आसान कर दिया है. गेंदबाज रवि बिश्नोई ने आठ ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लिए. कार्तिक त्यागी ने छह ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए और आकाश सिंह को दो विकेट और विद्याधर पाटिल को एक विकेट हासिल हुआ.
रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी का इस मैच में प्रदर्शन

यशस्वी ने 18 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 29 रन बनाए और कुशाग्र ने 11 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- गंभीर ने विकेटकीपर पंत के भविष्य पर उठाए सवाल

टीमें-भारतीय टीम - यशस्वी जायसवाल, कुमार कुशाग्र, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, शशवत रावत, रवि बिश्नोई, विद्याधर पाटिल, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंहटीम जापान - मैक्स क्लेमेंट्स, शू नोगुची, नील तारीख, देबाशीष साहू, कज़ुमासा ताकाहाशी, सोरा इचिकी, मार्कस थर्गेट, ईशान फार्ट्याल, एशले थर्गेट, केंटो ओटा डोबेल, युगंधर रेटशकर
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details