दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिलेड टेस्ट : भारतीय टीम ने टेके घुटने, बनाया अब तक का सबसे छोटा टोटल

पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पहले सेशन में अपने 8 विकेट गवां दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और दूसरी पारी नें 36/9 के स्कोर पर सिमट गई. फिलहाल भारत को 90 रनों का लीड हासिल है.

ऑस्ट्रेलियाई
ऑस्ट्रेलियाई

By

Published : Dec 19, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 11:56 AM IST

एडिलेड:भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही सिमट गई.

यह टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर है, हालांकि मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए और इसी कारण भारत पारी समाप्त हो गई. शमी को जब गेंद लगी तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 36 रन था और शमी के रिटायर्ड हर्ट होने पर पारी समाप्त मानी गई.

अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 90 रनों की जररूत है.

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में उसने 191 रनों पर ढेर कर दिया था और दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.

भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. तीसरे दिन वह लगातार विकेट खोती रही. जोश हेजलवुड ने बेहतरीन स्पैल डाल भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया.

जोश हेज़लवुड

इससे पहले टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर 42 था जो उसने 20 जनवरी 1974 को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

दूसरी पारी में न विराट कोहली का बल्ला चला न चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे विकेट पर पैर जमा पाए. कोहली ने चार रन बनाए. पुजारा और रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए.

टीम के सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने नौ रन बनाए. हनुमा विहारी ने आठ रन बनाए. भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका.

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए. मिशेल स्टार्क ने चार विकेट लिए.

Last Updated : Dec 19, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details