दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम पर लगा जुर्माना, जानिए वजह - भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार पांचवे टी-20 में तय समय में ओवर न फेंकने के कारण भारतीय खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगा है.

team india
team india

By

Published : Feb 3, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:58 AM IST

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम पर रविवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है.

पांचवे टी-20 में धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर जुर्माना लगा है

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उस मैच में विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई.

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है.

रोहित ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया. इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हेग के अलावा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने यह आरोप लगाए थे.

पांचवें टी-20 का स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय टीम पर शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भी धीमी ओवर गति के कारण 40 फीसदी का जुर्माना लगा था. इस मैच में भारतीय टीम समय सीमा में दो ओवर कम फेंक पाई थी.

आपको बता दे भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 156/9 का स्कोर ही बना सकी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details