मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मौका दिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. वहीं शॉ पहली बार वनडे टीम में आए हैं.
कीवियों के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, धवन की जगह इन्हें मिला मौका - शिखर धवन
शिखर धवन के टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर होने के वनडे टीम में पृथ्वी शॉ और टी-20 टीम में संजू सैमसन को जगह मिल गई है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम के नए कप्तान बने क्विटंन डी कॉक
टीम :
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
वनडे टीम :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव.