नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को होली की बधाई दी और उनसे घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट कर कहा, "होली की बधाई. यह त्यौहार आपके जीवन में खुशी, प्यार और सुख लेकर आए. सभी लोग सुरक्षित रहें."
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे ने कहा, "सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी घरों में रहकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से होली मना रहे होंगे."
लोकेश राहुल ने कहा, "रंगों का त्यौहार आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए. आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. सुरक्षित रहें और जिम्मेदारी से इसका आनंद लें."
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा, "सभी को होली की बधाई. भगवान हमारे जीवन में खुशी, शांति और आनंद के रंग भरे. घर पर रहें, सुरक्षित रहें."
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा, "होली पर आप सभी को प्यार और शुभकामनाएं. आप लोगों को मस्ती, सुरक्षित और आनंद से भरपूर रंगों के त्यौहार की बधाई."
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, "होली का शुभ त्यौहार सभी के जीवन को प्यार, सफलता और नई शुरूआत के रंगों से भरे. अपने प्रियजनों के साथ घर में रहकर जश्न मनाएं और सुरक्षित रहें."
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "होली का त्यौहार सकारात्मक ऊर्जा और सफलता प्राप्त करने की आशा लाए. इस अवसर पर प्यार और खुशी के रंग बिखेरें. आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."