दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुलाबी गेंद से खेलने के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, Video बना कर फैंस से पूछा ये सवाल - INDIAN CRICKET TEAM. भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया को 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट खेलना है. इससे पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

INDIA

By

Published : Nov 21, 2019, 12:32 PM IST

कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाली है. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया काफी उत्साहित है. ऐसे में बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें सभी खिलाड़ी कह रहे हैं कि वे पिंक बॉल से टेस्ट खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं और साथ ही वे पूछ रहे हैं कि क्या आप भी तैयार हैं?

इस वीडियो में टीम इंडिया नेट्स पर प्रैक्टिस करती हुई भी नजर आ रही है. साथ ही विराट से लेकर सौरव गांगुली, सभी ने कहा है कि वे इसके लिए बेहद उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें- WATCH : गुलाबी रंग में रंगा ईडन गार्डन्स, BCCI ने शेयर की शानदार वीडियो

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें ईडन गार्डन्स गुलाबी रंग में रंगा हुआ है. ये मैच देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना में कोलकाता पहुंचने वाली हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details