दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति के लिए शुरू हुए इंटरव्यू, इस दिग्गज को मिल सकता है पद! - indian cricket team

सीएसी आज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए नए कोच के पद के लिए इंटरव्यू ले रही है. क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, कोच के पद की दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री का एक बार फिर चुना जाना तय माना जा रहै. सपोर्ट स्टाफ में हालांकि बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

coach

By

Published : Aug 16, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:33 AM IST

नई दिल्ली :कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगासामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) शुक्रवार को पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में इंटरव्यू ले रही है. इस बीच मीडिया को बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि नए कोच का कार्यकाल 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का होगा.

बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति जो कोचिंग स्टाफ चुनेगी उसे भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा.

अधिकारी ने कहा,"मुख्य कोच को 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का कार्यकाल सौंपा जाएगा और इसके बाद एक बार फिर कोच को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. सपोर्ट स्टाफ को भी 2021 टी-20 विश्व कप तक का करार सौंपा जाएगा क्योंकि जब बड़े टूर्नामेंट्स की बात आती है तो निरंतरता जरूरी होती है."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में मिस्बाह संभालेंगे कमान

कोच के पद की दौड़ में मौजूदा कोच रवि शास्त्री का एक बार फिर चुना जाना तय माना जा रहै. सपोर्ट स्टाफ में हालांकि बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

शास्त्री के अलावा मुख्य कोच की दौड़ में न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल सिमंस, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह और भारत के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत भी शामिल हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:33 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details