जॉर्ज टाउन: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
भारत ने इससे पहले विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी. वनडे में भी वो इसी प्रदर्शन को दोहराने के मूड में होगी.
हालांकि बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका. मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी जो काफी लंबे समय तक जारी रही. इसी कारण मैच को प्रत्येक पारी 43 ओवरों का कर दिया गया है.
भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. टी-20 सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने वाले नवदीप सैनी इस मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.
टीमें :-
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेकीपर), शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फाबियान ऐलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल.