दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस के चलते भारत का श्रीलंका दौरा हुआ रद - corona virus news

ICC ने एक ट्वीट में कहा, "श्रीलंका का भारत दौरा, जो इस महीने के अंत में होने वाला था, जो चल रहे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित होने वाली सीरीज की लिस्ट में आ चुका है."

INDIA VS SRI LANKA
INDIA VS SRI LANKA

By

Published : Jun 11, 2020, 8:09 PM IST

दिल्ली: भारत का श्रीलंका दौरा, जो इस महीने के अंत में होने वाला था, वर्तमान में चल रहे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा की. आईसीसी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना संभव नहीं है क्योंकि मौजूदा हालात नोवल कोरोनोवायरस के चलते ठीक नहीं हैं.

ICC ने एक ट्वीट में कहा, "श्रीलंका का भारत दौरा, जो इस महीने के अंत में होने वाला था, जो चल रहे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित होने वाली सीरीज की लिस्ट में आ चुका है."

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, 'जून-जुलाई में दौरे पर जाना संभव नहीं है और हमने इसे श्रीलंकाई बोर्ड (एसएलसी) को बता दिया है. हालांकि, हम श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध हैं (बाद की तारीख में). “

बोर्ड के एक सूत्र ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका का दौरा करना सही नहीं है. वहीं श्रीलंका की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी पुष्टि की गई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि बीसीसीआइ ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details