दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsNZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले करेंगे बल्लेबाजी - भारत

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम में एक-एक बदलाव किया गया है.

Toss

By

Published : Jul 9, 2019, 2:49 PM IST

मैनचेस्टर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी कुछ ही देर में विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच शुरु होने वाला है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है. कूलदीप की जगह चहल की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी. बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा.

पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. हां, सवाल एक बार फिर यही है कि क्या विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है.

भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाहेगी कि आसमान साफ रहे। टीम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता सार्वजनिक नहीं की है लेकिन साफ तौर पर देखा गया है कि कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल से सज्जित शीर्ष क्रम ने ही भारत के लिए रन किए हैं और जब मध्य क्रम के टीम को संभालने की बारी आई तो वह असफल रहा.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, रॉस टेलर, मैट हैनरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details