हैदराबाद: भारत फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इसी के साथ देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने भी वापसी की है. COVID-19 प्रेरित लॉकडाउन के लगने के बाद भारत में पहली बार इंटरनेशल क्रिकेट खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 T20I और 3 ODI खेलेगी.
पहला दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा और बचे हुए दोनों टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में सोमवार को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के सचिव आरएस रामासामी की उपस्थिति में 50 प्रतिशत फैंस की स्टेडियम में आने की अनुमति मिल गई है.
रामास्वामी ने कहा, "हमने बीसीसीआई से बात की है, हमें आज शाम तक 50 प्रतिशत प्रशंसकों के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गई है."
इससे पहले दिन में, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम के अंदर प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी.
यहां भारत बनाम इंग्लैंड 2021 का पूरा कार्यक्रम है.
टेस्ट सीरीज
05-09 फरवरी: चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट, 09: 30 AM IST
13-17 फरवरी: एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दूसरा टेस्ट, 09: 30 AM IST
24-28 फरवरी: अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरा टेस्ट, 02:30 PM IST
04-08 मार्च: अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में चौथा टेस्ट, 09:30 PM IST
टी20I सीरीज
12 मार्च: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहली T20I, 07:00 PM IST
14 मार्च: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दूसरा टी 20I, 07:00 पीएम IST
16 मार्च: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में तीसरा T20I, 07:00 PM IST