दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर पी सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली ने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में बड़ा प्रभाव डाला - इशांत शर्मा

बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली के शानदार 27वें शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 347 रन बनाकर पारी घोषित की. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ देश के पहले डे-नाइट टेस्ट में बड़ा प्रभाव डाला.

Virat Kohli

By

Published : Nov 24, 2019, 10:48 AM IST

वाराणसी : भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 136, अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ली. आर पी सिंह ने एक प्रमुख समाचार एजेंसी को बताया कि विराट कोहली ने पहली बार गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में बड़ा प्रभाव डाला."

कोहली के दमदार प्रदर्शन के बाद, तेज गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन जिम्मेदारी ली. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 13 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिरा दिए.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह

एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. इंशात शर्मा ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए हैं. वो भारत से अभी भी 89 रन पीछे है. सिंह ने कहा कि यही कारण है कि भारत के तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट में हावी हैं.

जिस बल्लेबाज को KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, उसने T10 लीग में 7 मैचों में जड़े 29 छक्के

उन्होंने कहा, "ईशांत शर्मा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा था. हमारे पेसर बहुत अच्छे हैं, जिसकी वजह से विश्व क्रिकेट में हमारा दबदबा है." आर पी सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि ये टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है क्योंकि आपने देखा होगा कि कोलकाता में इस दिन-रात्रि टेस्ट के दौरान काफी भीड़ थी. कहीं न कहीं टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की संख्या गायब थी लेकिन हमें इस टेस्ट में ये देखने को मिला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details