दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच शारजाह में होगी कांटे की टक्कर! - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दोनों टीमों का आमना-सामना शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में 11 मार्च को होगा.

India, Pakistan
India, Pakistan

By

Published : Feb 27, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:39 PM IST

दुबई : चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 11 मार्च को मुकाबला होगा. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 8 मार्च से शुरू हो रहे टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट आठ मार्च से शुरू होगा और 13 मार्च को इसका फाइनल खेला जाएगा.

भारतीय और पाकिस्तानी फैंस

इस टूर्नामेंट के आयकन विंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को बनाया गया है. वे इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दिन नजर आएंगे.

टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कोच भारत लोहार और मैनेजर जावेद शेख होंगे. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच आसिफ मुमताज और मैनेजर उस्मान मंजूर होंगे.

अबु धाबी में हुई टी10 लीग में खेल चुके शिराज अहमद भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. वे ब्रावो की टीम मराठा अरेबियंस में खेल चुके हैं. आपको बता दें कि टेनिस बॉल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2013-14 में खेला गया था. दोनों टीमें अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भिड़ी थीं.

भारतीय फैंस

पिछले साल टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे.

टीमें-

भारत- अंकुर सिंह, ओमकार देसाई, थॉमस दियास, मोइनुद्दीन शेख, कृष्णा सतपूते, उस्मान पटेल, सुमित ढेकाले, योगेश पेंकार, अजित मोहिते, दिनेश नाकर्णी, सरूज, विश्वाजीत ताकूर, जाफर जमाल, विजय पावले, सुल्तान खान.

कोच-भारत लोहार, मैनेजर- जावेद शेख.

पाकिस्तानी फैंस

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : प्रवीण तांबे नहीं होंगे KKR का हिस्सा, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला

पाकिस्तान-शिराज अहमद, जहीर कालिया, मुबशर अहमद, करीम खान, फाहिमुल्लाह शाह, वाजिद खान, इरफान, सद्दाम शाह, उस्मान पेसर, जलात खान, करना जाहिर, शेबाज अहमद, नादिर, सैयद मकसूद, समिउल्लाह.

कोच-आसिफ मुम्ताज, मैनेजर- उस्मान मंजूर.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details