विजय शंकर 43 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने 23 रन बनाए. रोहित शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या 21 पर आउट हुए. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी की. फील्डिंग की बात करें तो वो भी टीम इंडिया खराब ही रही.
इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो (72) के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. मुनरो और टिम सिफर्ट के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई थी. सिफर्ट 43 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप की गेंद पर सिफर्ट स्टपिंग हो गए. धोनी ने फिर से रिकॉर्ड समय में तेजी से स्टपिंग की. कप्तान विलियमसन 27 रन बनाकर आउट हुए. कोलिन डी ग्रांडहोम 30 रन बनाकर आउट हुए.
ये पढे़ं- मेलबर्न में धोनी का धमाल, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पहली बार जीती वनडे सीरीज, सीएम ने दी बधाई
कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट मिले. खलील अहमद को 1 विकेट मिला. भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण बेहद ही खराब रहा. ग्राउंड छोटा होने की वजह से गेंद को सही से पकड़ने में दिक्कते आ रही थी लेकिन कई ऐसे कैच भी खिलाड़ियों ने छोड़े जो उन्हें लेने चाहिए थे. वहीं मैच में पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी कराई लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला क्योंकि उनके ओवरों में कई कैच छूटे.