दिल्ली

delhi

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें T20I में धीमी ओवर गति को लेकर भारत पर लगा जुर्माना

By

Published : Mar 21, 2021, 7:18 PM IST

आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय टीम पर आईसीसी की धारा 2.22 के तहत जुर्माना लगा है.

India fined
India fined

दुबई :टीम इंडिया पर इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम को मैच के दौरान निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया और इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया पर जुमार्ना लगाया.

आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय टीम पर आईसीसी की धारा 2.22 के तहत जुर्माना लगा है. हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने इन आरोपों तथा जुर्माने को स्वीकार किया जिसके बाद इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन तथा तीसरे अंपायर केएन अनंतापदमनाभन ने टीम इंडिया पर यह आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़ें- सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में कर्नाटक ने बंगाल को 4-0 से हराया

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details