होव : इंडिया अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 6 विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 टीम के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत की युवा टीम ने 48.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज
इंडिया अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया है..
India
भारत के लिए सबसे ज्यादा 73 रन कप्तान रियान पराग ने बनाए. उन्होंने 66 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा ध्रूव जुरेल ने 59 नाबाद, दिव्यांश सक्सेना ने 55, यशस्वी जयसवाल ने 50 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश के महामुदुल हसन जॉय ने 134 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. परवेज हुसैन ने 64 गेंदों पर 60 रन बनाए. इन दोनों के अलावा शमीम हुसैन (32) और तांजिद हसन (26) ही दहाई के अंक में पहुंच सके.
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:09 PM IST