चेन्नई :भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चेपॉक स्टेडियम में वनडे मैच में बुरे फॉर्म के जूझ रहे ऋषभ पंत का फॉर्म वापस आ गया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने 69 गेंदों का सामना कर 71 रनों की पारी खेली. इस पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है.
India vs West Indies: पंत ने जड़ा वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक - ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 71 रनों की पारी खेली और पोलार्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए.
rishabh pant
यह भी पढ़ें- IPL Auction: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का कम है बेस प्राइस लेकिन लग सकती है बड़ी बोली
टेस्ट में उनके नाम दो शतक हैं. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर शतक जड़ा है लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन की उनका वनडे में हाइएस्ट स्कोर था.