WC2019 Semifinal: भारत-न्यूजीलैंड के मैच में बारिश ने डाला खलल, आज दोबारा होगा शुरू - world cup
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे मैच में मंगलवार को बारिश ने खलल डाल दिया और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका, ऐसे में मैच मैच आज वहीं से शुरू होगा जहां कल रुका था.
मैनचेस्टर : न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और आज के दिन मैच दोबारा शुरू होने की स्थितियां नहीं हैं, ऐसे में मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां मंगलवार को रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.
मैच में बारिश आई जो काफी देर तक जारी रही. बीच-बीच में ये रुकी लेकिन फिर शुरू हो गई. अंपायरों ने फैसला किया कि आज (मंगलवार) को मैच नहीं हो पाएगा इसलिए बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा.