अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 में टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया था जो शुरुआती 10 ओवरों में एक अच्छा फैसला साबित नहीं हुआ, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अगले 10 ओवरों में रनों की गति पर रोक लगाते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 164 रन दिए.
इसके चलते अब अगली इनिंग में भारतीय टीम के सामने 165 रनों का लक्ष्य है.
मेजबान टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए वहीं भुवनेश्वर और चहल के हाथ 1-1 विकेट लगे.