अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 116 गेंदों में शतक जड़ा. हालांकि शतक जड़ने के बाद ऋषभ ने 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
IND vs ENG : ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक - narendra modi stadium
16:15 March 05
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक
पंत ने भारतीय बल्लेबाजी यूनिट के बूरी तरह से बिखरने के बाद लोन वॉरियर की तरह खेल रहे रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मैदान पर आए जिसके बाद ऋषभ ने पिच की परवाह न करते हुए अपनी तरह से बल्लेबाजी की.
ऋषभ ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के जड़े वहीं उन्होंने अपना शतक भी एक छक्के के साथ पूरा किया.
इंग्लैंड के ऑलरउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्पिन गेंदबाज जैक लीच की शानदार गेंदबाजी ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को भारत को पहली पारी में मुश्किल में डाल दिया. भारत ने चायकाल तक छह विकेट पर 153 रन बनाए हैं और वह अभी 52 रन पीछे चल रहा है.
टी ब्रेक तक ऋषभ पंत 62 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 और वाशिंगटन सुंदर 13 गेंदों पर एक रन बनाकर बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.