दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: वनडे सीरीज से बाहर हुए मोर्गन, बटलर करेंगे कप्तानी - eoin morgan latest news

भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Mar 25, 2021, 9:19 PM IST

पुणे :इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हाथ में चोट के कारण भारत के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों मे नहीं खेल सकेंगे. मोर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं. उनके तीसरे मैच में खेलने के सम्बंध में फैसला बाद में लिया जाएगा.

बिलिंग्स को मंगलवार को बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी. मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे जबकि लियाम लिविंगस्टोन शुक्रवार को डेब्यू करेंगे.

मोर्गन को मंगलवार को हुए पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी. उनकी दो अंगुलियों के बीच कट लग गया है और उन्हें चार टांके भी लगवाने पड़े थे.

यह भी पढ़ें- नरसिंह यादव को टोक्यो का टिकट हासिल करने की है उम्मीद

गुरुवार को मोर्गन अभ्यास के लिए आए थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को मैच के लिए अनफिट करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details