पुणे :इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों से चेतावनी मिली. स्टोक्स ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मैच के दौरान गेंद पर लार लगाया था. आपको बता दें कि ये भारत के खिलाफ दूसरी बार था जब स्टोक्स को इस कारण चेतावनी दी गई है.
भारत की पारी के चौथे ओवर में, जो रीसी टॉप्ले ने डाला था, उस ओवर में स्टोक्स ने गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया था जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन और विरेंद्र शर्मा ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे जोस बटलर को इसकी जानकारी दी.