दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: दूसरे ODI के दौरान स्टोक्स को अंपयारों ने दी चेतावनी, जानिए वजह

भारत की पारी के चौथे ओवर में, जो रीसी टॉप्ले ने डाला था, उस ओवर में स्टोक्स ने गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया था जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था.

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Mar 26, 2021, 3:32 PM IST

पुणे :इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों से चेतावनी मिली. स्टोक्स ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मैच के दौरान गेंद पर लार लगाया था. आपको बता दें कि ये भारत के खिलाफ दूसरी बार था जब स्टोक्स को इस कारण चेतावनी दी गई है.

भारत की पारी के चौथे ओवर में, जो रीसी टॉप्ले ने डाला था, उस ओवर में स्टोक्स ने गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया था जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन और विरेंद्र शर्मा ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे जोस बटलर को इसकी जानकारी दी.

अगर अब इस तरह की हरकत उनकी टीम की ओर से फिर किसी ने दोहराई तो इंग्लैंड पर पांच रनों की पेनाल्टी लग जाएगी. स्टोक्स के ऐसा करने के बाद गेंद को सैनिटाइज किया गया और फिर मैच शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें- ISSF World Cup: विजयवीर सिंधू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत जीता

इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details