नागपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया है. आपको बता दें कि तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. अब तीसरा टी-20 जो जीतेगा वो इस सीरीज का भी विजेता होगा.
Ind vs Ban : रोमांचक सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया ने बहाया पसीना, देखें तस्वीरें - nagpur t-20
नागपुर में रविवार को होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है.
DHAWAN
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर्स ने की एयर फोर्स के पाइलट्स से मुलाकात, धवन ने शेयर की तस्वीर
सीरीज का दूसरा टी-20 राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया था. इस मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा का ये 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसमें उन्होंने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी तरह ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.