दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Ban : रोमांचक सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया ने बहाया पसीना, देखें तस्वीरें - nagpur t-20

नागपुर में रविवार को होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है.

DHAWAN

By

Published : Nov 9, 2019, 8:24 PM IST

नागपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया है. आपको बता दें कि तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. अब तीसरा टी-20 जो जीतेगा वो इस सीरीज का भी विजेता होगा.

ऋषभ पंत
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला गया था जो भारत ने सात विकेट से गंवा दिया था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 149 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे बांग्लादेश ने तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया था. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 43 गेंदों का सामना कर नाबाद 60 रन बनाए थे और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
श्रेयस अय्यर

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर्स ने की एयर फोर्स के पाइलट्स से मुलाकात, धवन ने शेयर की तस्वीर

सीरीज का दूसरा टी-20 राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया था. इस मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा का ये 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसमें उन्होंने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी तरह ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

शिवम दुबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details