सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की का कैच दो बार छोड़ने के कारण ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन दोनों कैच को न पकड़ने का मलतब ये था कि भारत ने मेजबानों को परेशान करने के मौके खो दिए.
पोंटिंग जो कि आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं ने कहा कि पंत भाग्यशाली रहे हैं कि उनके द्वारा छोड़े गए कैचों के बाद भी पुकोवस्की बड़ी पारी खेलने में सक्षम नहीं रहे. पूर्व कप्तान ने उनके विकेटकीपिंग को लेकर सवाल उठाया और कहा कि पंत को उन कैच को लेने चाहिए थे.
क्रिकेट.कॉम.एयू ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ''जो भी कैच छूटे हैं उन्हें पकड़ना चाहिए था. ये शायद ऋषभ के लिए भाग्यशाली रहा कि इस विकेट को देखते हुए पुकोवस्की ने एक बड़ा शतक या दोहरा शतक नहीं बनाया. ये अविश्वसनीय सतह लग रहा है.''
IND vs AUS : पुकोवस्की-लाबुशैन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंचा, देखिए VIDEO
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि जब ऋषभ ने उन कैच को छोड़ा तो उन्हें सबसे ज्यादा बुरा लगा होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की ने 110 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली.