हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज को रिटेन कर इतिहास रच दिया है. वो एशिया की पहली टीम बन गई है जिसने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज जीती हो. ये भारत की सबसे बड़ी जीत इसलिए है क्योंकि इस टीम ने अपने बेंच स्ट्रेंथ के दम पर ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को हराया है. जी हां, बेंच स्ट्रेंथ प्लेइंग 11 में इसलिए शामिल हुई क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी या यूं कह लें, मैच विनर्स मैजूद नहीं थे. भारत का ये रोमांचक ऑस्ट्रेलियाई दौरा हर एक भारतीय क्रिकेट फैन को जरूर याद रहेगा.
चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो एडिलेड में हुआ था, भारत ने बुरी तरह गंवाया था. फिर उन्होंने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में मेलबर्न में जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था. तीसरा मैच सिडनी में हुआ जहां उन्होंने ऐतिहासिक ड्रॉ खेला और सीरीज में जीवित रहे और आखिर में जीत के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के पसंदीदा मैदान, गाबा में उन्होंने तीन विकेट से जीत हासिल की और इतिहास रच दिया. इस पूरी सीरीज में एक चीज से भारतीय टीम जूझती दिखी. भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. आइए देखते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जो बेशक एक मैच विनर हैं लेकिन उनकी कमी इस सीरीज में एक पल के लिए भी नहीं खली.
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली 11 जनवरी 2021 को पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है इसलिए वे एडिलेड में पहला मैच खेल कर भारत लौट आए थे. वे पैटरनिटी लीव पर हैं. हालांकि वो लीव पर होते हुए भी पूरी तरह से टीम के साथ ही रहे. एडिलेड टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की थी. वो मैच भारत बुरी तरह हारा था और 36 रनों पर ऑलआउट हो कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना डाला था. इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 74 रनों की पारी खेली थी. कोहली दुनिया के नंबर-3 टेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने 87 मैच खेले हैं और 7318 रन बनाए हैं.
इशांत शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम के अहम गेंदबाज इशांत शर्मा इस सीरीज हा हिस्सा ही नहीं बन सके. उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था. इशांत को आईपीएल के दौरान साइड स्ट्रेन जूझे थे और पूरी तरह से फिट न हो पाने के कारण वे ऑस्ट्रेलिया गए ही नहीं. हो सकता है वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आएं. इशांत ने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 297 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट फिगर 108 रन देकर 10 विकेट लिए थे.
मोहम्मद शमी
एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी करते वक्त ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की गेंद हाथ पर लग गई थी. उनकी इंजरी देखते हुए कहा जा रहा है कि वो इंग्लैंड सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 180 विकेट चटकाए हैं, उनका बेस्ट फिगर 118 रन देकर 9 विकेट लेने का रहा है.