हैदराबाद :भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर अपने विस्फोटक बयानों के लिए जाने जाते हैं.
इस बार गंभीर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर हमला बोला है.
गौतम ने उन्हें आतंकवादियों का रोल मॉडल करार देते हुए खेल समुदाय से बहिष्कृत कर देने की बात कही है.
इमरान खान आतंकवादियों के रोल मॉडल हैं : गंभीर - गौतम गंभीर
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्विटर के जरिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को आतंकवादियों का रोल मॉडल बताया हैं.
ये भी पढ़े- 19 महीने बाद टीम इंडिया में हुई कमलेश नागरकोटी की वापसी, अब खेलेंगे एमर्जिंग एशिया कप
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कई गलतियां भी की. इमरान खआन ने पीएम मोदी को तीन बार भारत का राष्ट्रपति बता दिया था.
जिसके चलते उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना और अब गौतम गंभीर ने उनपर तंज कसा है.
गौतम गंभीर सिर्फ इमरान खान ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी अकसर खरी-खोटी सुनाते हैं. हाल ही में अफरीदी ने कश्मीर पर विवादित बयान दिया था जिसपर गंभीर ने उन्हें करारा जवाब दिया था.