दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे लैंगर - मुख्य कोच जस्टिन लैंगर

कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की तीन बेटियां अपनी नौकरी खो चुकी है. कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित हैं. ऐसे में कोच लैंगर खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए उन्हें सिल्वर लाइनिंग की तलाश के लिए प्रोत्साहित कर रहे है,

Justin Langer
Justin Langer

By

Published : Mar 27, 2020, 11:59 AM IST

सिडनी : क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पर्थ में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के हवाले से कहा कि निजी रूप से मैं अपने खिलाड़ियों को कुछ सिल्वर लाइनिंग (उम्मीद की किरण) की तलाश के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं. कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी क्रिकेट को रद्द कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम

जस्टिन लैंगर ने कहा

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "ये कुछ ऐसा है, जिसमें हम अपने परिवारों के साथ घर में हैं, खुद के बिस्तर पर सोते हैं, घर में पका हुआ खाना खाते हैं और घर से काम कर सकते हैं. हमने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में देखा कि हमारे कई खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके थे. ये समय खिलाड़ियों को फिर से तरोताजा होने का मौका देता है."

लैंगर ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ बचे हुए कार्यकाल में अब वह उनकी फिटनेस और टेनिंग पर ध्यान देंगे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

अपनी बायोपिक में खुद का किरदार अदा करना चाहते हैं यूवी!

आपको खुद को फिट रखना पड़ता है

उन्होंने कहा, " मुझे बहुत हैरानी होगी अगर वे कड़ी मेहनत नहीं करेंगे. एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको खुद को फिट रखना पड़ता है. खिलाड़ी खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए जिम्मेदारी ले रहे हैं और समय तथा खुद के बीच संतुलन कायम कर रहे है. हमें किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा. कुछ महीने तेजी से गुजर जाएंगे और इसके लिए हमें तैयार रहना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details