दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब एक फैन ने अख्तर से पूछा 'सचिन और द्रविड़' में किस खिलाड़ी का करेंगे चयन, मिला ये जवाब - राहुल द्रविड़

अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ को 16 पारियों में चार बार आउट किया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने पहले भी अपने कई बयानों में ये बात कही है कि द्रविड़ के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

By

Published : Jan 5, 2021, 5:01 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है जो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन अख्तर को उनके फैन के साथ रूबरू होते भी देखा जाता है. हाल ही में उनको ट्विटर पर फैन के सवालों के जवाब देते देखा गया.

एक फैन ने शोएब अख्तर से पूछा कि अगर आपको टेस्ट फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से किसी एक खिलाड़ी के नाम का चयन करने को कहा जाए, तो आप किसको चुनेंगे. इस पर अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम पर मुहर लगाई.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर कोविड-19 पॉजिटिव

बताते चलें कि, अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ को 16 पारियों में चार बार आउट किया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने पहले भी अपने कई बयानों में ये बात कही है कि द्रविड़ के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.

राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले 15 टेस्ट मैचों में राहुल द्रविड़ ने 53.74 की शानदार औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं. 26 पारियों में उनके बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details