दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी के 'चार दिवसीय टेस्ट' का आइडिया बकवास: शोएब अख्तर - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने आईसीसी के चार दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर कहा, 5वां दिन काटने से स्पिनर्स से उनका हक छिन जाएगा और इसकी कोई जरूरत नहीं है.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

By

Published : Jan 6, 2020, 2:50 PM IST

हैदराबाद:पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आईसीसी के चार दिवसीय टेस्ट मैच के विचार को बकवास बताया. उन्होंने सचिन तेंडुलकर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एशिया के खिलाफ आईसीसी की साजिश है.

शोएब अख्तर का कहना है, 'टेस्ट मैच पर सबसे ज्यादा बोलबाला एशिया के स्पिनर्स का ही रहा है और मैच के 5वें दिन क्या कुछ होता है ये सभी जानते हैं. ऐसे में सचिन ने सही कहा है कि 5वां दिन काटने से स्पिनर्स से उनका हक छिन जाएगा और इसकी कोई जरूरत नहीं है. '

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब ने कहा,' क्रिकेट को छोटा करने के लिए आपने पहले ही वनडे और फिर टी20 कॉन्सेप्ट को ला चुके हैं तो फिर अब टेस्ट के साथ ये छेड़छाड़ करने की क्या जरूरत है.'

शोएब अख्तर

इसके साथ ही अख्तर ने कहा कि बिना बीसीसीआई की मर्जी के आईसीसी इस कदम को उठा नहीं सकता. इन दिनों बीसीसीआई की कमान सौरभ गांगुली के हाथ में है. वे टेस्ट मैचों को पसंद करते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व वाला बीसीसीआई इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता.'

अख्तर ने आगे कहा, 'मैं चाहता हुं कि पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के और भी खिलाड़ी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं.'

आपको बता दें कि आईसीसी के इस चार दिवसीय टेस्ट मैच की आलोचना सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, ग्लेन मैकग्रा, रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज पहले ही कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details