ट्रेंट ब्रिज: इंग्लैंड के मैदानों की खासियत प्रिंटेड स्कोरकार्ड भी है जो खेल के बाद दर्शकों को एक या दो पाउंड में दिए जाते हैं जो उनकी स्मृति का हिस्सा होता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, "दर्शकों द्वारा खरीदे जाने वाले स्कोरकार्ड में रनों का रिकॉर्ड होता है. वर्ल्ड कप के लिए पहले ऐसे स्कोरकार्ड तैयार किए गए थे, जिनमें स्कोर 400 रन हो सकता है. पिछले सप्ताह टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने महसूस किया है कि इन्हें नए सिरे से तैयार किया जाना चाहिए ताकि 500 रन भी डाले जा सकें.
गौरतलब है कि पिछले विश्व कप के बाद से दो बार सबसे ज्यादा एकदिवसीय स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड में बन चुका है इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त 2016 में 444/3 रन मारे थे, वहीं पिछले साल जून में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481/6 का स्कोर कर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.