दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उसके प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप न हो. आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि जिम्बाब्वे में जो हुआ वो आईसीसी संविधान का 'गंभीर उल्लंघन' है.
ICC ने मनोहर के हवाले से कहा, ''हम किसी सदस्य को निलंबित करने के निर्णय को हल्के में नहीं लेते हैं, लेकिन हमें अपने खेल को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए. जिम्बाब्वे में जो हुआ है वह आईसीसी संविधान का एक गंभीर उल्लंघन है और हम इसे अनियंत्रित जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते. ICC चाहता है कि ICC संविधान के अनुसार जिम्बाब्वे में क्रिकेट जारी रहे.''