ICC ने जारी की विमेंस टी-20 रैंकिंग, एलिस पेरी बनीं नंबर-1 ऑलराउंडर - आईसीसी वुमेंस टी-20 रैंकिंग
आईसीसी ने ताजा विमेंस टी-20 रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में एलिस पेरी को नंबर-1 का स्थान मिला है.
दुबई :ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी आईसीसी वुमेंस टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गई हैं. पेरी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को 2-1 से जिताने में मदद की थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सीरीज में कुल 114 रन बनाए जिसमें फाइनल मैच में खेली गई 60 रनों की पारी भी शामिल है. उन्होंने पहले पायदान पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर की जगह ली है. पेरी फिलहाल, टेलर से कुल 12 अंक आगे हैं. उन्होंने कुल 398 अंक अर्जित किए हैं जो उनके करियर में अबतक सबसे ज्यादा हैं. वो अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर-1 पायदान पर पहुंची हैं.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को गुरुवार को जारी हुई रैंकिंग में सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. सीरीज में कुल 178 रन बनाने वाली लेनिंग दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई. उन्होंने एक मैच में 133 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी.