दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

142 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में होगा ये बदलाव, ICC ने दी मंजूरी

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपने नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की अनुमति दे दी है. इसकी शरुआत इस साल ऐशेज सिरीज से होगी. 142 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.

indian cricket team

By

Published : Mar 23, 2019, 12:57 AM IST

नई दिल्ली: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में खिलाड़ियों को अपने नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की अनुमति दे दी है.

इसकी शुरुआत इस साल एक अगस्त से शुरू होने वाली आईसीसी की नई विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ होगी.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज पहली सीरीज होगी जिसमें खिलाड़ी नाम और नंबर वाली जर्सी के साथ खेलते नजर आएंगे.

(फाइल फोटो)

आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लाग कहा, "यह एक अगस्त से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ लागू होगा." टेस्ट चैम्पियनशिप 15 जुलाई से शुरू होगी और ये 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी. इसका फाइनल जून 2021 में खेला जाएगा.

गौरतलब है क इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पेश किया था जिस पर आईसीसी बोर्ड की मुहर लगनी बाकी थी.

आईसीसी ने अब प्रशंसकों को टेस्ट क्रिकेट की ओर अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में खिलाड़ियों को नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की अनुमति दे दी है.

आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने हाल ही में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है.

शशांक मनोहर

उन्होंने कहा था, "हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या टेस्ट चैम्पियनशिप रोमांच पैदा कर सकती है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट वास्तव में खत्म हो रहा है."

आईसीसी के सीईओ डेविड रिचडर्सन ने इस पर कहा था, 'मनोहर के कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट अधिक प्रतिस्पर्धात्मक चाह रहा है. हां, कुछ प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं हैं जो समय-समय पर होती हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details