दुबई:आईसीसी ने सोमवार को विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत का ऐलान कर दिया है. ये लीग 30 जुलाई से साउथैम्पटन में इंग्लैंड और आयलैंड के बीच शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू हो रही है. वनडे क्रिकेट में रोचकता लाने के लिए लाई गई ये लीग 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है, शीर्ष सात टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा.
इस लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 12 पूर्ण सदस्य हैं जबकि एक और टीम नीदरलैंड्स है जिसे आईसीसी सुपर लीग 2015-17 की विजेता होने के कारण इस लीग में जगह मिली है.