दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्राइस्टचर्च हमला: ICC ने न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टेस्ट मैच रद्द होने का समर्थन किया - न्यूजीलैंड

आईसीसी ने कहा कि क्राइस्टचर्च में मस्जिद में हुए हमले के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे टेस्ट मैच के रद्द होने का  पूरा समर्थन करता है.

nz cricket team

By

Published : Mar 16, 2019, 11:45 AM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि क्राइस्टचर्च में मस्जिद में हुए हमले के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे टेस्ट मैच के रद्द होने का पूरा समर्थन करता है.

गौरतलब है कि क्राइस्टचर्च की मस्जिद में कल हमला हुआ और मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अस हमले में कई लोगों की मौत हो गई. इस हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल बाल बची.जिस समय ये हमले हुआ तब बाग्लादेशी खिलाड़ी नमाज पड़ने के लिए मस्जिद में नमाज पढ़ने के दाखिल होने वाले थे.

फिलहाल बांग्लादेश के क्रिकेटर सुरक्षित हैं. लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को रद्द कर दिया.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "क्राइस्टचर्च में हुई इस भयावह घटना से जो लोग प्रभावित हुए उनके परिवारों और मित्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाए है दोनों टीमें, स्टाफ और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं तथा आईसीसी टेस्ट मैच के रद्द किए जाने के फैसले का पूरा समर्थन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details