दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कतर टी10 लीग में फिक्सिंग को लेकर ICC ने जांच शुरू की

आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने कहा हमने पाया कि कई जाने माने सट्टेबाज लीग के दौरान मौजूद थे और सुनियोजित ढंग से उन्होंने काम को अंजाम दिया.

ICC
ICC

By

Published : Dec 18, 2019, 11:57 AM IST

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कतर टी10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू करेगी क्योंकि इसमें कई जाने पहचाने सट्टेबाजों की मौजूदगी का पता चला है.

एक साल पहले आईसीसी से मंजूरी पाने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमा समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर रखे हुए थी.

कतर टी10 लीग का लोगो
आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा , 'आयोजकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आईसीसी ने इस लीग को एक साल पहले मंजूरी दी थी.'

ये भी पढे़- IPL 2020 : जानिए किस टीम की जेब में है कितनी धन राशि

उन्होंने कहा , 'टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम के मालिकों और आयोजकों में बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी. हमने इसके लिये अतिरिक्त जांच का इंतजाम किया.'

उन्होंने कहा , 'हमने पाया कि कई जाने माने सट्टेबाज लीग के दौरान मौजूद थे और सुनियोजित ढंग से उन्होंने काम को अंजाम दिया. इस वजह से आईसीसी एसीयू टीम ने कई नई जांच शुरू की.'

कतर टी10 लीग का आयोजन सात से 16 दिसंबर तक कतर क्रिकेट संघ ने किया था. टी10 लीग में छह टीमों ने भाग लिया जिनमें 24 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details