दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, बनाया गया ICC वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान बनाया गया है. कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Jan 15, 2020, 3:26 PM IST

दुबई: शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है.

कोहली के अलावा चार और भारतीयों को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है. टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाए हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में हैं.

कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने दो दोहरे शतक , एक शतक और दो अर्धशतक बनाए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली.

विराट कोहली

वनडे उपकप्तान रोहित ने विश्व कप में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया. कुलदीप ने पिछले साल दूसरी हैट्रिक लगाई. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने करियर की दूसरी हैट्रिक लगाई.

जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिए. वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार है

वनडे टीम : रोहित शर्मा, शे होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

टेस्ट टीम : मयंक अग्रवाल , टाम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बी जे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वेगनेर, नाथन लियॉन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details