दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC को मिला नया वकील एवं कंपनी सचिव, 27 साल का है अनुभव - यूएफा

यूएफा जैसे अंतररष्ट्रीय खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार के रुप में काम कर चुके जोनाथन हॉल को आईसीसी ने अपना नया वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया है.

icc

By

Published : Aug 23, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:12 AM IST

दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को जोनाथन हॉल में अपना वकील और कंपनी सचिव नियुक्त किया.

हॉल को फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों में 27 साल तक वकालत का अनुभव है.

आईसीसी ने बयान में कहा कि हॉल ने अंतररष्ट्रीय स्तर और ब्रिटेन में कई खेल संगठनों में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई है जिसमें यूएफा और लारेस भी शामिल हैं.

जोनाथन हॉल

हॉल ने 11 साल तक द फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) के साथ संचालन निदेशक के रूप में काम किया है और वो नियामक और संचालन से जुड़े सभी मुद्दों को देखते थे.

आईसीसी के सीईओ मुन साहनी ने कहा,"मुझे विस्तृत वैश्विक खोज के बाद जोनाथन की क्ष्ज्ञमता के वकील का आईसीसी में स्वागत करने की खुशी है जो हमारी विधिक इकाई के प्रमुख होंगे."

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details