दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप के बाद अंपायरिंग को अलविदा कहेंगे इयान गूल्ड

इंग्लिश मूल के अंपायर इयान गूल्ड अगले महीने से शुरु होने जा रहे विश्व कप के बाद अंपायरिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. अनुभवी गूल्ड ने अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है.

Ian Gould

By

Published : Apr 26, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड के अनुभवी अंपायर इयान गूल्ड 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद अंपायरिंग को अलविदा कहेंगे.

गूल्ड उन 22 मैच अधिकारियों का हिस्सा हैं, जो विश्व कप में भाग लेंगे. टूर्नामेंट में कुल 16 अंपायर और छह मैच रेफरी होंगे. 61 वर्षीय गूल्ड का ये चौथा विश्व कप होगा.

अंपायर इयान गूल्ड

इंग्लैंड की ओर से 1983 विश्व कप में एक विकेटकीपर के रूप में खेलने वाले गूल्ड ने अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यॉफ एलर्डाइस ने अंपायरिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए गूल्ड की प्रशंसा की.

icc ने किया विश्वकप के लिए अंपायरो का चयन, एस रवि इकलौते भारतीय

एलर्डाइस ने कहा,"इयान ने लंबी समय तक खेल में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है. विशेषकर पिछले एक दशक में आईसीसी के एक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर के रूप में उनका योगदान अतुल्य है. उन्होंने हमेशा खेल के हितों को आगे रखा है और ऐसा करते हुए उन्होंने सभी देशों के अपने सहयोगियों और खिलाड़ियों का सम्मान अर्जित किया है."

गेंद के साथ फील्ड पर अंपायर इयान गूल्ड

उन्होंने कहा,"मैदान पर उनकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे यकीन है कि खेल के साथ उनका आजीवन जुड़ाव जारी रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details