दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल

2011 के बाद से इस अवॉर्ड को पाने वाले बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शेफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को ये अवॉर्ड मिल चुका है.

Ian Botham
Ian Botham

By

Published : Aug 1, 2020, 2:06 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम का नाम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल होने वाला है. ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें लाइफ पीरेज अवॉर्ड देने की घोषणा की है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें ये अवॉर्ड दिया जाएगा. इस सूची में चांसलर केन क्लार्क और फिलिप हेमंड के नाम भी शामिल है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 के बाद से इस अवॉर्ड को पाने वाले बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शेफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को ये अवॉर्ड मिल चुका है.

इयान बॉथम

बॉथम ने 1977 से 1992 तक इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेले. 2007 में नाइट की उपाधि दी गई थी. संन्यास के बाद वो कॉमेंटेटर के रूप में काफी मशहूर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले भारत सरकार द्वारा सर्वकालिक महान क्रिकेटर के तौर पर जाने जाने वाले सचिन को राज्य सभा का मेमंबर चुना गया था. जिसके बाद से हालांकि सचिन के इस टेन्योर की कीफी आलोचना भी हुई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि सचिन ने राज्य सभा में अपनी मौजूदगी बहुत ही कम मौकों पर दर्ज करवाई जिसकी जगह अगर ये मौका किसी और को मिलता तो शायद स्पोर्ट्स को ज्यादा मदद मिल सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details