लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम का नाम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल होने वाला है. ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें लाइफ पीरेज अवॉर्ड देने की घोषणा की है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें ये अवॉर्ड दिया जाएगा. इस सूची में चांसलर केन क्लार्क और फिलिप हेमंड के नाम भी शामिल है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 के बाद से इस अवॉर्ड को पाने वाले बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शेफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को ये अवॉर्ड मिल चुका है.