दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डे नाइट टेस्ट से पहले शमी ने भरी हुंकार, कहा- ऐसे चटकाएंगे विकेट

22 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रहे दिन रात के टेस्ट मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा, गेंदबाजों को विकेट पर नजरें बनाए रखनी होगी.

Mohammed Shami

By

Published : Nov 19, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि भारतीय टीम शुक्रवार से कोलकाता में शुरू हो रहे दिन रात के टेस्ट में जब बांग्लादेश से खेलेगी तो बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए वे गेंद की लैंथ में बदलाव करते रहेंगे.

शानदार फार्म में चल रहे शमी ने इंदौर में पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों को विकेट पर नजरें बनाए रखनी होगी. पिच धीमी होने पर मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और जब बल्लेबाज असहज नजर आए तो दबाव बनाना होगा. लैंथ में बदलाव करते रहने होंगे.'

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंदौर टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल को चेताया है कि बांग्लादेशी टीम आने वाले मैचों में उनके सामने बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा, 'वे टेस्ट क्रिकेट का मजा ले रहा है. ये उसका पहला साल है और उम्मीद है कि वे आगामी सत्र में भी लय कायम रखेगी लेकिन अब विरोधी टीम उसके खिलाफ अधिक तैयारी के साथ उतरेगी.'

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारत के पास मुकम्मिल गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, 'कुछ टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और कुछ के पास अच्छे स्पिनर हैं लेकिन भारत के पास दो अच्छे स्पिनर और तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तो खेल भी नहीं रहे हैं यानी कुल मिलाकर आठ अच्छे गेंदबाज हैं और यही वजह है कि पिछले दो साल में भारत ने कई बार टीमों को आल आउट किया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details