एडिलेड: इंडियन प्रीमियर लीग से पहले इशांत शर्मा के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत के तीसरे सीमर के चयन को लेकर चर्चा जारी है. शुरुआत में इशांत का नाम टीम में रखा गया था, लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूरे दौरे से बाहर कर दिया गया था.
उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भारत के लिए टेस्ट सीरीज के तीन विकल्प उपलब्ध हैं. ये देखा जाना बाकी है कि पहले टेस्ट के लिए तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसे चुना जाएगा, लेकिन संभावना है कि उमेश को उनके अनुभव के कारण मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने खुलासा किया कि उन्हें पता है कि टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा. उन्होंने कहा कि वह भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें अब सब पता है.