दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'भारत से हारने के बाद मैं सुसाइड करना चाहता था'

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि, 'भारत के हाथों मिली हार के बाद हमारी टीम की जमकर आलोचना हुई. इससे मैं और टीम काफी दबाव में आ गई थी. उन्होंने कहा कि वो इतने परेशान हो गए थे कि सुसाइड करना चाहते थे.'

Mickey Arthur

By

Published : Jun 25, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 2:26 PM IST

लंदन: पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने खुलासा किया कि 16 जून को भारत से पाकिस्तान की हार के बाद वो आत्महत्या करना चाहते थे. इस बात का खुलासा आर्थर ने तब किया जब 23 जून को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना से टीम काफी दुखी थी, लेकिन टीम अब जोश से भरी है.

पाकिस्‍तान के कोच मिकी आर्थर ने वर्ल्‍ड कप में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम की खूब तारीफ की. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत के हाथों मिली हार के बाद हमारी टीम की जमकर आलोचना हुई. इससे मैं और टीम काफी दबाव में आ गई थी. उन्होंने कहा कि वो इतने परेशान हो गए थे कि सुसाइड करना चाहते थे.

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर

आर्थर ने कहा, 'पिछले रविवार को मैं सुसाइड करना चाहता था, लेकिन यह आप जानते हैं कि यह केवल एक परफॉर्मेंस था.' उन्होंने आगे कहा, "यह काफी जल्दी हुआ, आप एक मैच हारे और फिर एक और मैच हार गए. यह वर्ल्ड कप है. मीडिया का दवाब, जनता की उम्मीदें और फिर अब हम इस स्थिति में आ चुके है कि खेल में बने रहने के लिए सोच रहे हैं."

सेमीफाइनल की संभावना बरकरार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतने से पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावना अभी भी बनी हुई है. पाकिस्तान की टीम बाकी के तीनों मैच जीत जाती है और रन रेट व इंग्लैंड का प्रदर्शन भी उनके पक्ष में जाते हैं तो सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की टीम का रास्ता आसान हो सकता है. बता दें कि पाकिस्तान को बाकी के तीनों मैच न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details