दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे नहीं लगता धोनी और वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं: रवि शास्त्री

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है, धोनी के लिए टी20 फॉर्मेट पूरी तरह से अनुकूल है लेकिन क्या उनका शरीर कड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगा, इसका जवाब वही दे सकते हैं.

Ravi Shastri
Ravi Shastri

By

Published : Dec 15, 2019, 11:10 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी को पता है कि उनका शरीर ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठोरता का सामना कर पाएगा या नहीं.

उन्होंने साथ ही कहा कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए लोकेश राहुल 'विकेटकीपिंग के लिए गंभीर विकल्प' हैं और ऋषभ पंत को 'धैर्य रखने' की जरूरत है.

पंत पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जबकि धोनी के अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर संशय बरकरार है और ऐसे में शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए राहुल को दोहरी भूमिका देने की संभावना से इनकार नहीं किया.

धोनी को भविष्य पर बोले शास्त्री

शास्त्री ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, 'धोनी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया. हो सकता है कि वर्ल्ड कप के बाद धोनी आराम लेना चाहता हो. हां, लेकिन वे आईपीएल में खेलेंगा. मैंने हाल में ही एक तस्वीर देखी जिसमें वे ट्रेनिंग शुरु कर रहा है. '

कोच शास्त्री के साथ धोनी

शास्त्री ने आगे कहा, 'ये समझदारी भरा है (धोनी का ब्रेक लेना). मुझे उस समय का इंतजार है जब वे दोबारा खेलना शुरू करेंगे (आईपीएल के आसपास). मुझे नहीं लगता कि वे वनडे क्रिकेट में खेलने को लेकर अधिक उत्सुक हैं. वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. टी20 विकल्प है. ये फॉर्मेट पूरी तरह से उनके अनुकूल है लेकिन क्या उनका शरीर कड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगा, इसका जवाब वही दे सकते हैं.'

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में हारने के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.

लोकेश राहुल

कोच शास्त्री का हालांकि मानना है कि राहुल विकल्प के रूप में उभर सकते हैं क्योंकि वे आईपीएल के अलावा सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए विकेटकीपिंग करते हैं.

राहुल को बताया अच्छा विकल्प

ये पूछने पर कि क्या राहुल विकल्प होंगे, शास्त्री ने कहा, 'बेशक वे विकल्प होंगे. आपको देखना होगा कि आपका मजबूत पक्ष क्या है. कल मध्यक्रम में ऐसे कुछ खिलाड़ी हो सकते हैं जो आईपीएल में अविश्वसनीय पारियां खेलें. इसके अलावा अगर आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी है जो कई काम कर सकता है, जिसे शीर्ष क्रम में उतारा जा सकता है क्योंकि उसके बाद उम्दा बल्लेबाज हैं जो बेहद अच्छा कर रहे हैं तो फिर क्यों नहीं.'

ऋषभ पंत को है धैर्य रखने की जरूरत

ऋषभ पंत

यह पूछने पर कि वे पंत से क्या उम्मीद करते हैं, शास्त्री ने कहा, 'आपको फायदा उठाना होगा. आपकी बल्लेबाजी ठोस होनी चाहिए. आप ये नहीं सोच सकते कि पहली ही गेंद से वे हो जाए जो आप चाहते हैं. नहीं, ऐसा नहीं होगा. खेल आपको सिखाता है. ये एक प्रक्रिया है और आपको ये प्रक्रिया सीखनी होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details