दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उमेश ने की रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ, कहा उनकी वजह से मुझे विकेट मिला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रन से मिली जीत के बाद उमेश यादव ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिए उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए.

umesh yadav

By

Published : Oct 13, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:08 PM IST

पुणे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 137 रन से मिली जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है. साहा ने मैच की दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुयन को आउट किया और दोनों बार साहा ने उमेश की गेंद पर ब्रुयन का शानदार कैच पकड़ा. उमेश ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए.

उमेश ने मैच के बाद कहा, " मेरा मानना है कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिए उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए. मुझे लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी. लेकिन भगवान का शुक्रिया और साहा का, जिनकी वजह से मुझे विकेट मिला."

उमेश को टीम में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका. दूसरे टेस्ट में वे दोनों पारियों में संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाज रहे.

वीडियो

उन्होंने कहा, "टीम में अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मुझे पता है कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे इसे भुनाना होगा. घर में पिछली बार हैदराबाद में 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैंने 10 विकेट लिए थे. मैं भारत में गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त था."

उमेश ने पुणे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली पारी और 137 रन की जीत के बाद कहा, 'इस टीम में सात से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 40 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। इसलिए जब देखते हैं कि सीनियर ने कितने कड़े मानदंड स्थापित किए हैं, तो उनके लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है. वे जानते हैं कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें हमसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा.'

रिद्धिमान साहा

इसके जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ये भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है. ये एक विश्व रिकॉर्ड है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 10-10 जीत का रिकॉर्ड था.

इस जीत ने भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पोजीशन पर ला दिया है. भारत को इस मैच से कुल 40 अंक मिले और अब उसके खाते में 200 अंक हो गए हैं.

Last Updated : Oct 13, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details