दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हर किसी को विश्वकप में एक नया पाकिस्तान देखने को मिलेगा' - वहाब रियाज

दो साल बाद पाकिस्तान की विश्वकप टीम में चुने गए तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि अब उनके ऊपर बहुत दबाव है और उन्हें खुद को साबित करना है.

Wahab Riaz

By

Published : May 27, 2019, 9:59 AM IST

33 वर्षीय रियाज ने बर्मिघम में 2017 में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था. इसके दो साल बाद अचानक से उनकी टीम में वापसी होना चयनकर्ताओं द्वारा हैरानी भरा फैसला है. रियाज ने कहा कि वह विश्व कप में चुने जाने की खबरों से आश्चर्यचकित हैं, लेकिन खुश भी हैं. उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट में मेरे ऊपर काफी दबाव होगा क्योंकि मुझे खुद को साबित करना है

वहाब रियाज

102 विकेट ले चुके हैं

इसलिए चयनकर्ताओं ने मुझे चुना है. मैं दूसरे छोर से और मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं और विकेट दिला सकता हूं." रियाज पाकिस्तान के लिए अब तक 79 मैचों में 102 विकेट हासिल कर चुके हैं. वर्ष 1992 की विश्व विजेता पाकिस्तान को इस साल लगातार 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा

तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ समय से अच्छा क्रिकेट खेला है. कई सारी सकारात्मक बातें जिससे हम अपना सकते हैं. निश्चित रूप से, हमने कुछ अहम मौकों पर मैच गवांए हैं और हमें पता है कि अब हमें इससे अच्छा करने की जरूरत है." पाकिस्तान को विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

गेंदबाजी करते हुए वहाब रियाज

गंभीर की इस बात पर अफरीदी को आया गुस्सा, दे दिया विवादित बयान

रियाज ने कहा, "हर किसी को विश्व कप में एक नया पाकिस्तान देखने को मिलेगा. टीम की और खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए अभ्यास मैच एक अच्छा मौका होगा. गेंदबाज अपने लय में लौट सकते हैं और बल्लेबाज यहां की परिस्थितियों को समझ सकते हैं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाने के लिए तैयार हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details