दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं इंटरनेशनल स्टार की तरह नहीं सोचता'

चोट के बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी कर रहे बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि मेरे लिए ये नई शुरुआत है और अभी मैंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिए हैं.

Dhawan
Dhawan

By

Published : Dec 24, 2019, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: शिखर धवन चोट से वापसी करते हुए दिल्ली की रणजी टीम के लिए हैदराबाद के गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि इस मैच में वो दिल्ली के बाकी बल्लेबाजों की तरह हैं न कि कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी क्योंकि वो अपने स्वाभाव के मुताबिक इंटरनेशनल स्टार की तरह नहीं सोचते.

धवन अरुण जेटली स्टेडियम में उतरेंगे, जिसे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. भारतीय टीम के नियमित सदस्य बनने से पहले धवन रणजी ट्रॉफी मे दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं. वो मैदान को अच्छे से जानते हैं और एक बार फिर वो टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन बल्लेबाज के लिए सबसे अहम बाकी खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करना है.

उन्होंने कहा,"मैं एक इंटरनेशनल खिलाड़ी की तरह नहीं सोचता. मैं यहां सहज महसूस करता हूं और मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम एक टीम के तौर पर काम करें और मैं अपना अनुभव तथा जानकारी टीम से बाटूं ताकि वो निखर सके. आप मेरा स्वाभाव जानते हैं. अगर मेरी जानकारी युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकती है तो क्यों नहीं."

शिखर धवन

धवन से जब पूछा गया कि उन्हें आमतौर पर सीमित ओवरों के बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है, इससे क्या उन्हें परेशानी नहीं होती? उन्होंने कहा कि आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,"आलोचक अपना काम करते हैं और मैं इससे परेशान नहीं होता. अगर उन्हें ये लगता है तो ये उनका विचार है, इसमें मैं क्या कर सकता हूं. मेरे दिल में मैं जानता हूं कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लेकिन ये उनके लिए काफी नहीं तो ठीक है. मैं इसे मंजूर करता हूं. मैं सिर्फ सीखता हूं कि मैं और बेहतर कैसे कर सकता हूं. मैं जब इंग्लैंड में था तब मैं अच्छा नहीं कर सका था तो मैंने इस बात को कबूल किया. मैं बाहर चला गया, कोई परेशानी नहीं, मैं वापसी की कोशिश करूंगा."

उनसे जब पूछा गया कि वो टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वो खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता है.

उन्होंने कहा,"मैं सात-आठ महीनों से बाहर हूं. साल पूरा होने तक शायद मैं वापस आ जाऊं. मैं टेस्ट टीम में रहूं या नहीं ये मायने नहीं रखता. मैं जानता हूं कि मेरा खेल कैसा है. मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रन किए हैं. मैं वापस आकर रणजी खेल कर खुश हूं. मैं रणजी ट्रॉफी के स्तर से ही आगे बढ़ा हूं. मेरा लक्ष्य अभी भी साफ है, मुझे खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना है."

बल्लेबाज शिखर धवन

उन्होंने कहा,"मैं इस पर काम कर रहा हूं और अभी मैंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया. पहले 20 दिन तो मैं ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. इसके बाद मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया. मेरे घुटने पर 27 टांके लगे हुए थे. घाव भी गहरे थे. मैंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है उनसे घबराया नहीं हूं. मैं असफलता से डरा नहीं हूं. मेरे लिए ये सीखने का अनुभव रहा है."

घुटने की चोट के कारण धवन सीमित ओवरों की टीम से बाहर हो गए थे और उनकी जगह लोकेश राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर धवन की वापसी के लिए मुश्किलात पैदा कर दिए हैं, लेकिन धवन राहुल के लिए खुश हैं.

उन्होंने कहा,"मेरे लिए ये नई शुरुआत है. मुझे उंगली में चोट लगी थी. इसके बाद गले में, मेरी आंख में, इसके बाद मुझे घुटने में 30 टांके आए. अच्छी बात ये है कि नया साल आने वाला है. साथ ही ये खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि राहुल ने अच्छा किया. उन्होंने मौके का फायदा उठाया."

अपनी चोट के बारे में धवन ने कहा,"घुटना अब अच्छा है. मैंने सभी टेस्ट पास कर लिए हैं. मुझे अच्छा लग रहा है और मैंने अच्छी वापसी की है. चोटें स्वाभाविक हैं, आपको इस बात को मानना पड़ेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details