दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'यकीन है कि धोनी ने भविष्य को लेकर कप्तान और सिलेक्टर्स से बात की होगी' - वर्ल्ड कप

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी जल्द मिलना मुश्किल है.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Dec 28, 2019, 11:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी. धोनी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

गांगुली ने एक निजी टीवी चैनल से कहा,"उन्होंने (धोनी) कप्तान से बात की है और मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिए ये कोई मंच है." उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली

उन्होंने कहा,"ये धोनी का फैसला होगा कि वो क्या करना चाहते हैं. मैंने उनसे बात नहीं की है लेकिन वो भारतीय क्रिकेट के चैंपियन हैं." 38 वर्षीय धोनी आखिरी बार ब्लू जर्सी पहने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में नजर आए थे.

47 वर्षीय गांगुली ने कहा,"आपको अगला एमएस धोनी जल्दी नहीं मिलेगा लेकिन ये उन्हें तय करना है कि वो खेलना चाहते हैं या नहीं. ये उनका फैसला होगा." धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक कुछ नहीं कहा है.

मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सवाल पर कहा था कि जनवरी 2020 के बाद ही ये सवाल पूछा जाए. हाल ही में भारत के आईसीसी टूर्नमेंट नहीं जीत पाने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि वो विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को इस पर बात करने के लिए कहेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी

भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नमेंट जीता था, जब धोनी की अगुआई में टीम ने चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी. गांगुली ने कहा,"इस बारे में बात करनी होगी. मैं विराट और रवि से बात करूंगा."

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा,"भारत जीत सकता है. मेरे पास कुछ सुझाव हैं लेकिन मैं सार्वजनिक रूप से उस पर बात नहीं करूंगा. भारत को पहले बल्लेबाजी करने पर कई बार दिक्कत आई है जिसमें सुधार करना होगा."

धोनी ने अब तक अपने करियर में अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 इंटरनैशनल में 1617 रन दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details