दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खुश हूं : जॉनी बेयरस्टो

मैन ऑफ दे मैच बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "मैं काफी खुश हूं. जाहिर सी बात है कि ये मेरा तीसरा अर्धशतक है, लेकिन लगातार मारना अहम है."

I am happy the way i played against Kings XI punjab says David warner
I am happy the way i played against Kings XI punjab says David warner

By

Published : Oct 9, 2020, 6:51 AM IST

दुबई:किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 69 रनों से जीत दिलाने में अहम रोल निभाने वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को उनकी 69 रनों की साझेदारी के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बेयरस्टो भी अपने प्रदर्शन से खुश हैं. बेयरस्टो ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 160 रनों की साझेदारी की जिसके दम पर टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए. पंजाब 132 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई.

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर

मैन ऑफ दे मैच बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "मैं काफी खुश हूं. जाहिर सी बात है कि ये मेरा तीसरा अर्धशतक है, लेकिन लगातार मारना अहम है."

वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी करने पर बेयरस्टो ने कहा, "उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है. हम सभी जानते हैं कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि ये उनका 50वां अर्धशतक है. ये आंकड़े अपने आप उनके बारे में बताते हैं. यहां पिच और मैदान की लंबाई भारत की तुलना में अलग है. यहां का तापमान भी काफी अलग है."

वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राइवलरी को लेकर कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों लोग सोचते हैं कि दो देशों (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के बीच नफरत है. ये अच्छा जा रहा है. मैं सिर्फ उन्हें स्ट्राइक दे रहा था. हम दोनों एक साथ बल्लेबाजी का लुत्फ लेते हैं."

उन्होंने कहा, "हमने गेंदबाजों पर आक्रामण करने का सोचा था और आज किया भी. हमने पावरप्ले में अच्छा किया. हमें राजस्थान के खिलाफ मुश्किल मैच खेलना है. उम्मीद है कि हम दोबारा 200 का स्कोर कर सकेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details