दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के खिलाफ फाफ का टूटा दोहरे शतक का सपना... इससे पहले ये खिलाड़ी भी 199 रनों पर हो चुके हैं आउट

श्रीलंका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस 199 रन पर आउट हो गए थे. इससे पहले भी 10 खिलाड़ी 199 रनों पर आउट हुए हैं और अपने दोहरे शतक से चूक गए हैं-

फाफ
फाफ

By

Published : Dec 29, 2020, 8:29 PM IST

हैदराबाद :क्रिकेट का सीमित ओवरों का प्रारूप हो या टेस्ट क्रिकेट हो, क्रिकेट प्रेमियों के लिए सभी मैच रोमांचक होते हैं. बल्लेबाजों का शतक, दोहरा शतक या तिहरा शतक बनाना और गेंदबाजों का हैट्रिक या फाइफर लेना फैंस और खिलाड़ियों के लिए ट्रीट होती है. हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई खिलाड़ी एक बड़े रिकॉर्ड से चूक जाता है. कई बार महान बल्लेबाज 0 पर आउट हो जाता है, गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलती आदि जैसे एहसास को न तो खिलाड़ी मसहूस करना चाहता है और न ही कोई क्रिकेट फैन. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए 2020-21 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटीज के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. लेकिन वे 199 रनों पर आउट हो गए थे. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि कोई बल्लेबाज 199 रनों पर आउट हो गया हो. इससे पहले भी 10 खिलाड़ियों ने ये हर्टब्रेक झेला है.

मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

मुदस्सर नजर

मुदस्सर नजर टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए थे. ये उनके करियर का 46वां मैच था. उस मैच में नजर का विकेट शिवलाल यादव ने लिया था. 25 नवंबर 1984 को इक्बाल स्टेडियम में खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा था. हालांकि उनके नाम एक दोहरा शतक है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं. 1986 में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अजहरुद्दीन 199 रनों पर आउट हो गए थे. ये मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में रवि रत्नाइके ने उनका विकेट लिया था. ये मैच ड्रॉ हो गया था. 199 ही अजहर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी अजहर 199 रनों पर आउट हुए थे.

मैथ्यू इलिऑट (ऑस्ट्रेलिया)

मैथ्यू इलिऑट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मैथ्यू इलिऑट अपनी टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने करियर में 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 1172 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 199 रनों का है. वे इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में साल 1997 में टेस्ट क्रिकेट में 199 रनों पर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम छह मैचों की एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. इस सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 199 रन बनाए थे. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 61 रनों से जीता भी. मैथ्यू का विकेट डैरेन गॉफ ने लिया था.

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर रहे सनथ जयसूर्या भी 199 रन आउट होने का स्वाद चख चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 110 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं. जयसूर्या ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 340 रनों की पारी भी खेली है जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. भारत के खिलाफ कोलंबों में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जयसूर्या ने शानदार पारी खेली लेकिन वे दोहरे शतक से चूक गए थे. ये मैच ड्रॉ रहा था और सनथ प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. सनथ को 199 पर भारत के अबे कुरुविल्ला ने आउट कर दिया था.

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टीव वॉ ने अपनी टीम के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 200 रन का रहा है. 199 रनों पर वे एक बार आउट हुए हैं. वो मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 1999 में खेला गया था. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का ये तीसरा मैच था जो बार्बडॉस में खेला गया था. ये मैच मेजबान टीम विंडीज ने अपने नाम किया था. नेमियाह पेरी ने वॉ को पगबाधा आउट कर 199 रनों पर रोक दिया था.

यूनिस खान (पाकिस्तान)

यूनिस खान

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान अपनी टीम के अहम टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 313 का है. साथ ही उन्होंने 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2006 में 199 रन बनाए थे और फिर आउट हो गए थे. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट लाहौर में खेला गया था जहां खान को रन आउट किया गया था. हरभजन सिंह ने उनको आउट किया था और 199 रनों पर उनकी पारी खत्म कर दी थी.

इयान बेल (इंग्लैंड)

इयान बेल

इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट खेल चुके इयान बेल भी साल 2008 में लंदन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 199 रनों पर आउट हुए थे. इस मैच के मैन ऑफ द मैच इयान बेल ही बने थे. ये मैच ड्रॉ हुआ था. सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी की और 199 रन स्कोर किए. उनको पॉल हैरिस ने कॉट एंड बोल्ड किया था.

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टीव 199 रनों पर आउट हो गए थे. वो मैच हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था. स्मिथ को जेरोम टेलर ने पगबाधा आउट किया था. ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 277 रनों से जीत लिया था. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट मैच खेले हैं और तीन बार दोहरा शतक जड़ा है.

केएल राहुल (भारत)

केएल राहुल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी 199 रनों पर आउट हो चुके हैं. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उनको ये अनुभव करना पड़ा था. भारत के लिए 36 टेस्ट खेलने वाले राहुल ने 2006 रन बनाए हैं जिसमें 199 उनका हाइएस्ट स्कोर है. साल 2016 में चेन्नई में खेले गए इस मैच को भारत ने पारी और 75 रनों से जीता था. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच था. उस मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था. वहीं, राहुल ने आदिल राशिद को अपना विकेट दे दिया था. वे कॉट एंड बोल्ड हो गए थे.

डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका)

डीन एल्गर

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में पहले टेस्ट के दौरान 199 रनों पर एल्गर आउट हुए थे. साउथ अफ्रीका उस मैच में 333 रनों से जीती थी. मुश्तफिजुर रहमान की गेंद पर मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट हो गए थे. ये पारी उनके करियर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी. उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच एल्गर बने थे.

फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)

फाफ डु प्लेसिस

प्रोटीज के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी 2020 में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मैच में 199 रनों पर आउट हो गए. मैच के तीसरे दिन वानिंदु हसरंगा ने उन्हें आउट किया और वे दोहरा शतक बनाने से चूक गए. ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. इस मैच को प्रोटीज ने पारी और 45 रनों से जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details