हैदराबाद :क्रिकेट का सीमित ओवरों का प्रारूप हो या टेस्ट क्रिकेट हो, क्रिकेट प्रेमियों के लिए सभी मैच रोमांचक होते हैं. बल्लेबाजों का शतक, दोहरा शतक या तिहरा शतक बनाना और गेंदबाजों का हैट्रिक या फाइफर लेना फैंस और खिलाड़ियों के लिए ट्रीट होती है. हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई खिलाड़ी एक बड़े रिकॉर्ड से चूक जाता है. कई बार महान बल्लेबाज 0 पर आउट हो जाता है, गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलती आदि जैसे एहसास को न तो खिलाड़ी मसहूस करना चाहता है और न ही कोई क्रिकेट फैन. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए 2020-21 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटीज के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. लेकिन वे 199 रनों पर आउट हो गए थे. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि कोई बल्लेबाज 199 रनों पर आउट हो गया हो. इससे पहले भी 10 खिलाड़ियों ने ये हर्टब्रेक झेला है.
मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)
मुदस्सर नजर टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 199 पर आउट हुए थे. ये उनके करियर का 46वां मैच था. उस मैच में नजर का विकेट शिवलाल यादव ने लिया था. 25 नवंबर 1984 को इक्बाल स्टेडियम में खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा था. हालांकि उनके नाम एक दोहरा शतक है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं. 1986 में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अजहरुद्दीन 199 रनों पर आउट हो गए थे. ये मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में रवि रत्नाइके ने उनका विकेट लिया था. ये मैच ड्रॉ हो गया था. 199 ही अजहर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी अजहर 199 रनों पर आउट हुए थे.
मैथ्यू इलिऑट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मैथ्यू इलिऑट अपनी टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने करियर में 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 1172 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 199 रनों का है. वे इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में साल 1997 में टेस्ट क्रिकेट में 199 रनों पर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम छह मैचों की एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. इस सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 199 रन बनाए थे. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 61 रनों से जीता भी. मैथ्यू का विकेट डैरेन गॉफ ने लिया था.
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर रहे सनथ जयसूर्या भी 199 रन आउट होने का स्वाद चख चुके हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 110 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं. जयसूर्या ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 340 रनों की पारी भी खेली है जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. भारत के खिलाफ कोलंबों में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जयसूर्या ने शानदार पारी खेली लेकिन वे दोहरे शतक से चूक गए थे. ये मैच ड्रॉ रहा था और सनथ प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. सनथ को 199 पर भारत के अबे कुरुविल्ला ने आउट कर दिया था.
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टीव वॉ ने अपनी टीम के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 200 रन का रहा है. 199 रनों पर वे एक बार आउट हुए हैं. वो मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 1999 में खेला गया था. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का ये तीसरा मैच था जो बार्बडॉस में खेला गया था. ये मैच मेजबान टीम विंडीज ने अपने नाम किया था. नेमियाह पेरी ने वॉ को पगबाधा आउट कर 199 रनों पर रोक दिया था.